Uttarakhand News...कार्बेट पार्क में बाघिन की मौत से मचा हड़कंप, शव हुआ बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:12 PM (IST)

नैनीतालः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में रविवार को बाघिन की मौत का मामला सामने आया है। ढेला रेंज से एक शव बरामद हुआ। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कारर्वाई में जुट गया है।        

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन कर्मियों को गश्त के दौरान ढेला रेंज में बाघिन का शव दिखा। तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि बाघिन के शव पर गहरे चोट के निशान थे और सिर से काफी खून बह था। 

वहीं,मौके पर हाथियों के पैरों के निशान भी देखे गए। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन की मौत दोनों के आपसी संघर्ष में हुई है। मौत की असली वजह पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News