Uttarakhand News...एक अप्रैल से आनंद बर्द्धन विधिवत तौर से मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 09:41 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी 31 मार्च को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं, कल से आनंद बर्द्धन विधिवत तौर से मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे।
सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का विदाई समारोह आयोजित किया गया हैं। इस दौरान राधा रतूड़ी मुख्य सचिव का कार्यभार नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को सौंपेंगी। वर्ष 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन प्रदेश के 19वें मुख्य सचिव होंगे।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 की अपर सचिव रीना जोशी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, शासन द्वारा कार्यहित में बर्द्धन को दिनांक 01 अप्रैल 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आनंद बर्द्धन वर्ष 1992 कैडर के अधिकारी हैं।