12 दिन की बच्ची... नवजात का सौदा करने का आरोप, महिला ने किया हंगामाः Udham Singh Nagar
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:18 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता पर अपनी ही बच्ची का सौदा करने की कोशिश का आरोप लगा है। इस मामले की जानकारी पर महिला ने जमकर हंगामा किया है। इसी के साथ ही पति समेत ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप का है। जहां निवासी वार्ड नंबर पांच अरविंद नगर निवासी महिला ने हंगामा कर दिया। बताया गया कि महिला की तीन बेटियां है। इसी बीच थोड़े दिन पहले उनके यहां चौथी बेटी ने जन्म लिया। आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके बाद पति ने 12 दिन की बच्ची का सौदा करने की कोशिश की है।
महिला का कहना है कि वह अपनी बच्ची को किसी भी हालत में बेचने नहीं देगी। वहीं, मौके पर महिला के मायके वाले भी पहुंच गए। मामला बढ़ता देख आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत करवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की प्रथम जांच में बच्ची को गोद देना पाया गया है। इसके अलावा मामले की जांच में पुलिस जुटी है।