Uttarakhand By Poll Result: बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने हासिल की जीत, भाजपा को लगा झटका!

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 02:15 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गई है। मंगलौर और बद्रीनाथ दोनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही राज्य में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने सिर्फ 449 वोटों से जीत हासिल की। 

LIVE UPDATES:

  • 12वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3642 मतों से आगे चल रहे है।
  • मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली। उन्होंने सिर्फ 449 वोटों से जीत हासिल की
  • मंगलौर उपचुनाव में नौवें राउंड में बड़ा उलटफेर। बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना पहुंचे दूसरे नंबर पर। कांग्रेस प्रत्याशी से मात्र 93 वोटों का अंतर
  • बद्रीनाथ में 9वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3415 मतों से आगे
  • मंगलौर उपचुनाव में आठवे राउंड की मतगणना समाप्त। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को अब तक  27717 वोट मिले है। 
  • बद्रीनाथ सीट पर 7वें राउंड में भी कांग्रेस के बुटोला की बढ़त। बुटोला को 7वें चरण में 2317, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1745 वोट मिले। नोटा को 7वें चरण में 76 वोट मिले। 
  • मंगलौर सीट पर 7वें राउंड में घटी कांग्रेस की बढ़त। 6वें राउंड में 8738 वोटों से आगे चल रहे काजी निजामुद्दीन की बढ़त 7वें राउंड में घटकर 4590 रह गई है।
  • छठे राउंड की मतगणना समाप्त। दोनों सीटों पर कांग्रेस की बढ़त बकरार। 
  • बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जारी है। 5वें चरण के बाद भी कांग्रेस के लखपत बुटोला 1677 मतों से आगे चल रहे है।
  • मंगलौर उपचुनाव पांचवे राउंड की मतगणना समाप्त। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 4454 वोट। 
  • मंगलौर सीट पर चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त बरकरार है। चौथे राउंड तक उन्हें कुल 16,696 वोट मिल चुके हैं।
  • बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर चौथे चरण भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की बढ़त बरकरार है। बुटोला 1161 मतों से आगे चल रहे हैं।
  • बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में कांग्रेस के लखपत बुटोला 963 मतों से आगे चल रहे हैं।
  • मंगलौर उपचुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस  प्रत्याशी की बढ़त बरकरार। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 3550 वोट मिले है। बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 3057 तो भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 2703 वोट मिले हैं। 
  • बदरीनाथ सीट पर दूसरे चरण में लखपत बुटोला 470 मतों से आगे चल रहे है।
  • मंगलौर सीट पर दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 1429 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे राउंड में काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 4377 वोट मिले हैं। 
  • बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 200 मतों से आगे
  • मंगलौर सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन आगे
     

बदरीनाथ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर को मतगणना केंद्र बनाया गया। मतगणना स्थल पर ईवीएम के लिए 14 टेबल लगाई गई। पोस्टल बैलेट के लिए 7 टेबल लगी। वहीं मंगलौर में ईवीएम मतों की गिनती करने के लिए 14 टेबल लगाए गए । पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती के लिए पांच टेबल लगे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर तब 75.95 प्रतिशत वोट पड़े थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News