11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे PM मोदी, जोलिंगकोंग मंदिर में हो सकते हैं नतमस्तक
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 12:59 PM (IST)
Pithoragarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग तथा आदि कैलाश व्यू प्वाइंट के अगले माह के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बीते शुक्रवार को तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के 11 और 12 अक्टूबर को जिले के प्रस्तावित दौरे की सूचना मिलने के साथ ही हमने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में मिले प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को धारचूला अनुमंडल में व्यास घाटी के गुंजी हेलीपैड पर आएंगे और वहां से 36 किलोमीटर दूर जोलिंगकोंग में शिव मंदिर में पूजा करेंगे। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए हमें आइटीबीपी हेलीपैड से लेकर मंदिर तक करीब आधा किलोमीटर की सड़क बनाने का काम दिया गया है।” उन्होंने बताया कि मंदिर से लेकर आदि कैलाश व्यू प्वाइंट तक 2 किलोमीटर की सड़क सेना बनाई जाएगी।
बीआरओ के अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मंदिर और आदि कैलाश व्यू प्वाइंट में करीब एक घंटा रहने की संभावना है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सभी कामों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री शिवभक्त हैं। वह 19505 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोलिंगकोंग मंदिर में भगवान के दर्शन करने तथा मनोरम आदि कैलाश चोटी देखने के लिए आ रहे हैं।” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, अपने भ्रमण के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ नगर के एसएस वल्दिया स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।