Haldwani में चोरी की बड़ी वारदात, दीवार काटकर ज्वेलरी शॉप में घुसे चोर, 1 करोड़ रुपए के गहने लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 05:56 PM (IST)

Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। शहर के व्यस्त इलाके में स्थित राधिका ज्वेलर्स में चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम देते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक के सोना-चांदी के आभूषण और शोरूम में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना हल्द्वानी की अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी चोरी मानी जा रही है। 

ज्वेलरी शोरूम के मालिक नवनीत शर्मा ने रविवार को बताया कि शोरूम के बगल में चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर चोरों ने गैस कटर की मदद से दीवार काटी और भीतर प्रवेश किया। चोरों ने शोरूम में रखी ज्वेलरी के साथ-साथ नकदी भी चोरी कर ली। हालांकि, चोरों ने एक बड़ी तिजोरी को काटने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात को किसी बड़े और पेशेवर चोरी गिरोह ने अंजाम दिया है। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस ने जल्द खुलासे का दावा किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News