देहरादून में हॉस्टल के बाहर युवकों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 10:02 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित बॉयज हॉस्टल के बाहर दो युवकों ने फायरिंग की। बताया गया कि छात्रों के बीच विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रेम नगर थानाक्षेत्र में नंदा की चौकी के पास हुई। जहां स्थित गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो युवकों ने हवाई फायरिंग की है। घटना रविवार सुबह तड़के की बताई गई है। सूत्रों से पता चला कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी और गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद रविवार को बाइक सवार दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर हवाई फायरिंग की।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन, हॉस्टल समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।