पहाड़ों में सर्दी ने जाते-जाते लिया यू टर्न, अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केन्द्र औली में जमकर हुई बर्फबारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 03:53 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के पहाड़ों में सर्दी ने जाते जाते एक बार फिर से यू टर्न ले लिया है। जहां कुछ दिनों पहले पहाड़ में हल्की गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी थी। वहीं, आज यानी शनिवार को दोपहर के बाद अन्तराष्ट्रीय स्कींइग केन्द्र औली में जमकर बर्फबारी हुई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केन्द्र औली सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। जहां आकर पर्यटक न सिर्फ बर्फ का लुफ्त उठाते हैं बल्कि स्नो स्कीइंग का भी मजा लेते हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले पहाड़ों में हल्की गर्मी के कारण क्षेत्रों में जमी बर्फ तेजी से पिघलने लगी थी। बर्फ की कमी के कारण पर्यटकों ने भी पहाड़ों में आना धीरे धीरे कम कर दिया था, लेकिन सर्दी ने जाते जाते एक बार फिर से यू टर्न लिया है। एक बार फिर से शनिवार की दोपहर बाद बर्फबारी होने से यहां की ढलानें बर्फ से ढकनी शुरू हो गई। जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

PunjabKesari

सभी को उम्मीद है कि एक बार फिर से पर्यटक औली का रुख करेंगें। औली के अतिरिक्त बदरीनाथ, फूलों की घाटी एवं सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब में भी हल्की बर्फबारी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News