Udham Singh Nagar: पत्नी का गैर युवक से अवैध संबंध... पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी ने रची ऐसी खौफनाक साजिश; मजंर देख दहल उठे लोग
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:23 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां अवैध संबंध के चलते एक व्यक्ति की हत्या की गई है। आरोप है कि पत्नी का गैर युवक से अवैध संबंध चल रहा था। जिसमें पति रोड़ा बन रहा था। ऐसे में प्रेमी ने अपने जीजा के संग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर में ढेला पुल के पास हुई है। जहां चार सितंबर को सचिन कुमार चौहान पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम आजमपुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पांच सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हुआ कि सचिन की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित की। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की। साथ ही मामले में कई लोगों से पूछताछ की।
पुलिस जांच में पाया गया कि सचिन कुमार चौहान की पत्नी का गैर युवक से अवैध संबंध है। ऐसे में गैर युवक ने दोनों के प्रेम के बीच रोड़ा बने व्यक्ति की हत्या की साजिश रची। जिसमें उसका जीजा भी साथ शामिल था। साजिश के तहत दोनों ने मोटरसाइकिल गिरवी रखने के बहाने सचिन को बुलाया और पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के अंजाम देने के बाद मौके पर फरार हो गए।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू वर्मा पुत्र जगदीश शरण वर्मा निवासी मोहल्ला लाहोरियान और उसके जीजा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सतविंदर सिंह निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।