उधम सिंह नगरः लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, लोगों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 03:02 PM (IST)

उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश की अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले 44 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया है । ब्लड डोनेट कैंप में सर्वप्रथम पंजाब केसरी के जिला उधम सिंह नगर के संवाददाता निजामुद्दीन शेख ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की उसके बाद द्वितीय मे भारत हॉस्पिटल के प्रबंधक व स्वामी ने अपना रक्तदान कर अपनी भागीदारी दी। इस शिविर में 12 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया ।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44 वीं पुण्यतिथि पूरे देश भर में मनाई जा रही है। इसके चलते उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर स्थित भारत हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के लोगों ने अपना रक्त दान कर कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ब्लड डोनेट कैंप में सर्वप्रथम पंजाब केसरी के जिला उधम सिंह नगर के संवाददाता निजामुद्दीन शेख ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इसके बाद द्वितीय मे भारत हॉस्पिटल के प्रबंधक व स्वामी ने अपना रक्तदान कर अपनी भागीदारी दी।
भारत हॉस्पिटल के स्वामी एवं प्रबंधक फईम हुसैन ने कहा कि इस तरह के ब्लड डोनेट कैंप जगह-जगह लगाना चाहिए। जिससे जरूरतमंद मरीजों को रक्त की कमी कारण अपनी जान न गंवानी पड़े । रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है । पंजाब केसरी समूह की ओर से और भारत हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त हॉस्पिटल के स्टाफ ने अपनी सहभागिता दर्ज की।