उत्तराखंड में 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा विश्व सनातन महापीठ , संतों ने कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:09 AM (IST)

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विश्व सनातन महापीठ का शुक्रवार को शिलान्यास हुआ। जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में साधु संत, महंत, धर्माचार्य, विद्वान, अखाड़ों के प्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल हुए। तीर्थ सेवा न्यास द्वारा स्थापित किए जा रहे महापीठ के लिए विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिला पूजन, हवन एवं शांति पाठ से हुआ।

समारोह में शामिल संतों ने कहा कि महापीठ आने वाली पीढ़ियों तक सनातन संस्कृति, धर्म, कला, ज्ञान, और सेवा को संरक्षित रखने का वैश्विक केंद्र बनेगा। शिलान्यास समारोह में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें गौ माता को 'राष्ट्र माता' घोषित किया जाना, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता और ‘एक देश – एक शिक्षा' नीति लागू करना शामिल है। समारोह में आए चारों प्रस्तावों को उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं, संतों और सनातन प्रेमियों ने हाथ उठाकर पूर्ण समर्थन दिया।

न्यास के संरक्षक महंत बाबा हठयोगी तथा सचिव रामविशाल दास महाराज ने बताया कि विश्व सनातन महापीठ का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसमें सनातन संसद भवन समेत विभिन्न स्थलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह महापीठ सनातन संस्कृति, वेद, गुरुकुल परंपरा और धर्म की रक्षा करेगा और गौसेवा, गंगा, हिमालय संरक्षण, पर्यावरण, योग,आयुर्वेद का प्रचार करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News