Uttarakhand: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बिहार में NDA के गठन और शपथ समारोह पर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 09:06 AM (IST)
उत्तराखंड: कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने आज यानी 20 नवंबर को बिहार में आयोजित एनडीए (NDA) सरकार के गठन और शपथ समारोह को रस्म-अदायगी बताया है। कहा कि अब थोड़े दिन ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। वहीं, आगे कहा कि इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। साथ ही उनकी पार्टी को भी तोड़ा जाएगा। ऐसे में पूरे बिहार पर केवल भाजपा ही राज करेगी।
#WATCH | हरिद्वार, उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बिहार में NDA सरकार के गठन और शपथ समारोह पर कहा, "यह तो रस्म-अदायगी है। कुछ दिन नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री) होंगे और कुछ दिन बाद नीतीश कुमार को हटाकर और उनकी पार्टी को तोड़कर भाजपा बिहार पर राज करेगी..." (19.11) pic.twitter.com/lySB8LwSra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2025
