Uttarakhand News... 20 नवंबर को कई स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:51 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से अहम खबर सामने आ रही है। बताया गया कि 20 नवंबर को कई स्कूलों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि कई विकास खंडों में कल उपचुनाव होना है। इसके चलते जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनेंगे। वहां पर अवकाश रहेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने जानकारी दी है कि कल यानी 20 नवंबर को कई विकासखंडों में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव होना है। इस दौरान मतदान केंद्र बने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके लिए इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को निर्देश दिए गए है।
