उत्तरकाशी हादसाः अग्निवीर सोनू की बाल-बाल बची जान, बोले- बहनों की दुआओं से मिली दोबारा जिंदगी ; भागीरथी के सैलाब में बह गए थे
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 01:45 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी आपदा के बीच अग्निवीर सोनू की जान बाल-बाल बची है। इस वक्त जवान सोनू जिला अस्पताल उत्तरकाशी के आईसीयू में भर्ती हैं। जहां वह खतरे से बाहर है। अग्निवीर सोनू का कहना है कि उनकी दोनों बहनों की दुआओं से आज वह जिंदा है। जबकि उनके साथी (सेना के 9 जवान) अभी भी लापता है। बताया गया कि यहां राहत और बचाव कार्य के दौरान सभी भागीरथी के सैलाब में बह गए थे।
गौरतलब हो कि 5 अगस्त को धराली में भारी आपदा ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए 18 जवानों की टुकड़ी आई थी। हर्षिल नाला पार करते वक्त अचानक मलबा आ गिरा। इसकी चपेट में आकर सभी जवान भागीरथी के सैलाब में बह गए थे। इसी बीच सेना के जवान को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने ढूंढ निकाला। आनन-फानन में गंभीर घायल को उत्तरकाशी के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जहां अग्निवीर की जिंदगी खतरे से बाहर है।
जवान का कहना है कि नदी में बहने के वक्त उन्हें नहीं लगा था कि वे अब बच सकेंगे। लेकिन उनकी दोनों बहनों की दुआओं में इतना असर है कि उन्हें एक बार दोबारा जिंदगी मिली है। उन्हें इस बात का भी गर्व है कि वह फिर से देश और राज्य की सेवा भी कर सकेंगे।