Uttarakhand: शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस हालत में मिला शव; मंजर देख दहल उठे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 09:42 AM (IST)
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्थित एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका घर में जिंदा जली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या कॉलोनी में से सामने आई है। जहां मूल निवासी अल्मोड़ा 52 वर्षीय सुषमा पंत की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हुई है। घटना मंगलवार की बताई गई है। मृतका किच्छा के सिरोलीकलां प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका थीं। शिक्षिका सुषमा कौशल्या कॉलोनी के फेस-दो में किराये के मकान में रहती थीं।
सूत्रों से पता चला है कि यहां शिक्षिका ने एक केयर टेकर को रखा हुआ था। केयरटेकर अजय मिश्रा यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। अजय मिश्रा शादीशुदा है और पिछले 14-15 वर्षों से यहां रह रहा है। बताया कि यहां उसका एक रेस्टोरेंट भी है। मंगलवार सुबह वह रेस्टोरेंट गया था। जबकि शिक्षिका घर पर मौजूद थी।
केयर टेकर अजय मिश्रा ने पुलिस को बताया कि दोपहर को रेस्टोरेंट से घर आया था। इस दौरान शिक्षिका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। लेकिन, काफी समय बीतने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे को धक्का देकर खोला दिया। इस दौरान कमरे में शिक्षिका सुषमा का शव मिला। जो लगभग जला हुआ था।
शिक्षिका की यह हालत देखकर उसने चीखना शुरू कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि केयर टेकर ने ही शिक्षिका को जिंदा जलाया है।
