उत्तराखंड में शिक्षक और महिला बीएड ट्रेनी को किया निलंबित, लगा गंभीर आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:05 AM (IST)

अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में स्थित एक स्कूल के शिक्षक और महिला बीएड ट्रेनी को निलंबित किया गया है। आरोप है कि दोनों में अवैध प्रेम संबंध चल रहा था। वहीं, शिक्षक की पत्नी ने स्कूल में पहुंचकर मामले का खुलासा किया। जांच में आरोपों के सही पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को उनके पदों से हटाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज जैना रानीखेत में से शिक्षक पवन कुमार और महिला बीएड प्रशिक्षु के प्रेम संबंध चल रहा था। जबकि शिक्षक पवन कुमार पहले से शादीशुदा है। वहीं, पवन कुमार की पत्नी राजेंद्री बीते सोमवार को स्कूल में पहुंच गई। यहां उसने स्कूल प्रबंधन समिति के सामने शिक्षक पति और महिला ट्रेनी पर प्रेम संबंधों का आरोप लगाया। महिला ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज और व्हाट्सएप चैट भी दिखाई। जिसमें दोनों के आरोपों की पुष्टि हुई।

जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रे सयाना ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी शिक्षक पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से स्कूल से हटा दिया है। फिलहाल शिक्षक को कार्यमुक्त कर अटैच करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही प्रशिक्षु शिक्षिका को भी उसके पद से हटा दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News