सानवी बिजल्वाण बनीं उत्तराखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 03:40 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी जनपद के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का विषय है कि होनहार बालिका क्रिकेटर सानवी बिजल्वाण का चयन उत्तराखंड राज्य की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। सानवी की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और गौरव का माहौल है।        

सानवी के पिता गोविंद बिजल्वाण, जो एक आईटी ऑर्गेनाइजेशन का संचालन करते हैं, स्वयं भी अपने समय में एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने बचपन से ही सानवी को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित किया और प्रारंभिक प्रशिक्षण घर पर ही दिया। सानवी की माता एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत हैं, जिन्होंने भी बेटी के सपनों को पूरा करने में हर कदम पर सहयोग किया। क्रिकेट की बुनियादी शिक्षा के बाद सानवी ने सम्राट क्रिकेट अकादमी, नई टिहरी में प्रशिक्षण लिया। पिछले दो वर्षों से वह लिटिल मास्टर क्रिकेट अकादमी, देहरादून में वरिष्ठ क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास कर रही हैं।

कड़ी मेहनत, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन के दम पर सानवी ने उत्तराखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सानवी की यह सफलता जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि सही मार्गदर्शन, परिवार का सहयोग और निरंतर परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News