उत्तराखंड चक्का जामः आज सड़कें हुई सूनी! अचानक थमे वाहनों के पहिये... बस और टैक्सी से लेकर ट्रक तक..
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:51 AM (IST)
टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में परिवहन महासंघ के बैनर तले विभिन्न वाहन यूनियनों ने बुधवार को एक दिवसीय चक्का जाम आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन का आह्वान टिहरी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (टीजीएमओ) कार्यालय में हुई बैठक के बाद किया गया। बैठक में ट्रक, डंपर, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बस यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने बताया कि बीते सोमवार को देहरादून में परिवहन सचिव के साथ हुई बैठक में मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ट्रांसपोर्ट गजेंद्र नेगी ने कहा कि पिछले वर्ष ट्रकों की भार क्षमता बढ़ाने की मांग पर आंदोलन किया गया था। विभाग ने 21 दिन में समाधान का भरोसा दिया था, लेकिन आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। वहीं, भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की भेजी गई मांगों पर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते अब एक दिन का चक्का जाम आवश्यक हो गया है।
गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा और बिजेंद्र कंडारी ने कहा कि राज्य सरकार ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है। सभी यूनियनों की सहमति के बाद आंदोलन के संयोजक संजय शास्त्री ने बुधवार को चक्का जाम की घोषणा की। गढ़वाल मंडल में चल रहे इस आंदोलन को पोखरी और गोपेश्वर यूनियनों का भी समर्थन मिला है।
परिवहन महासंघ ने कहा कि सरकार द्वारा वाहनों के टैक्स और फिटनेस फीस में की गई अत्यधिक बढ़ोतरी से परिवहन व्यवसाय पर भारी आर्थिक दबाव पड़ा है, जिसके विरोध में यह कदम उठाया गया है। संघ के आह्वान पर प्रदेशभर में आज टैक्सियों और अन्य यात्री वाहनों का संचालन बंद है। इस कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
