Uttarakhand: पिरान कलियर की प्रबंधक रजिया बेग ने दिया इस्तीफा, लगा गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:37 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर की प्रबंधक रजिया बेग ने अपना इस्तीफा दिया है। सूत्रों के मुताबिक रजिया बेग पर अनियमितताओं के आरोप लगे है। जबकि उनका खुद का कहना यह है कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण इस्तीफा दिया है।  

मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर की प्रबंधक रजिया बेग ने पद से इस्तीफा दिया है। दरअसल, 28 अक्टूबर 2025 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड वक्फ बोर्ड देहरादून ने एक जांच रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें रजिया बेग के कार्यकाल में अनेक अनियमितताएं सामने आई थीं। जिस पर जिलाधिकारी ने रजिया बेग के सभी वित्तीय अधिकार पहले ही रोक दिए थे। एक सप्ताह के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थे। लेकिन, रजिया बेग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर की प्रबंधक रजिया बेग ने 18 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंप दिया है। वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्हें प्रबंधक पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। बता दें कि अब दरगाह की वित्तीय जिम्मेदारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News