Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलीं पैरा एथलीट डॉ. दीपा मलिक

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 10:02 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर पद्मश्री सम्मानित विख्यात पैरा एथलीट डॉ. दीपा मलिक ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने खेलों के क्षेत्र में डॉ. मलिक के असाधारण योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। बैठक के दौरान डॉ. दीपा मलिक ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में पैरा खिलाड़ियों के लिए एक समर्पित पैरा स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने का आग्रह किया।

पैरा एथलीट डॉ. दीपा मलिक ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में दिव्यांग खिलाड़ियों के भीतर अछ्वुत प्रतिभा है। यदि उन्हें आधुनिक सुविधाएं, बेहतर प्रशिक्षण और सही मंच मिले, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए इसे एक दूरदर्शी पहल बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों और पैरा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।

इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने अपर सचिव आशीष चौहान को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शासन स्तर पर अब इस प्रस्ताव के विभिन्न तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी। इस पहल से उत्तराखंड आने वाले समय में पैरा खेलों के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News