Uttarakhand News: 1 अप्रैल से ऋषिकेश में शराब की दुकानें बंद! सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:08 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 1 अप्रैल से ऋषिकेश में शराब की दुकानें बंद होगी। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।  

प्राप्त सूचना के मुताबिक 1 अप्रैल से ऋषिकेश में संचालित डिपार्टमेंटल स्टोर बंद होने जा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डिपार्टमेंटल स्टोर बंद होने की जानकारी दी है। कैबिनेट मंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष इस बात को रखा था। जिस पर संज्ञान लेकर कैबिनेट में 1 अप्रैल से ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपार्टमेंटल स्टोर बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि सभी डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद करने का निर्णय धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिए भी लिया गया है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में आए दिनों अवैध रूप से शराब बिक्री की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके चलते पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि पुलिस चौकी  क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होने पर संबंधित चौकी प्रभारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News