Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने "उपनिषदीय दर्शन बोध" पुस्तक का किया विमोचन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:43 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा रचित पुस्तक "उपनिषदीय दर्शन बोध" का विमोचन किया। वहीं, इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह पुस्तक हमारी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी बुधवार को सीएम धामी ने मुख्य सेवक सदन देहरादून में प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा रचित पुस्तक "उपनिषदीय दर्शन बोध" का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वैदिक दर्शन और सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में एक नई पहचान स्थापित कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि "भारतीय ज्ञान परंपरा संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है। हमारे उपनिषदों में ऋषियों ने जीवन के गूढ़ और रहस्यमयी पहलुओं को सरल और सुलभ तरीके से संकलित किया है, जिससे हम जीवन के उद्देश्य को और अधिक स्पष्टता से समझ सकते हैं।"
वहीं, आगे कहा कि निश्चित रूप से यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों को हमारे प्राचीन दर्शन और जीवन के गहरे अर्थों से जोड़ने में सहायक होगी, जो उनके मानसिक और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। बता दें कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, विधायक सविता कपूर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।