Uttarakhand News... नैनीताल हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, न्यायमूर्ति जी नरेन्द्र होंगे मुख्य न्यायाधीश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:48 AM (IST)

नैनीतालः आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जी नरेन्द्र उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से सोमवार को उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की गई है।

दरअसल, उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने इसी साल 25 सितंबर 2024 को जी नरेंद्र को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की थी। उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रहीं जस्टिस रितु बाहरी 10 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गई थीं। वहीं, ज्वाइंट सेक्रेट्री भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जी नरेंद्र का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से माना जाएगा।

बता दें कि न्यायमूर्ति जी नरेन्द्र 02 जनवरी, 2015 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने। इसके बाद वह 30 अक्टूबर, 2023 को आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News