उत्तराखंडः फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्त शिक्षक हरिद्वार शिव कुमार सैनी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:58 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_58_09705368828.jpg)
देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस टीम ने गैरसैंण में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त शिक्षक शिव कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, चमोली जिले के एक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी शिक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जानकारी दी है कि चमोली के शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने बीते आठ जनवरी को तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया कि शिव कुमार सैनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहलचौरी गैरसैंण में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्त है। वहीं, इस तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत शिव कुमार सैनी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया। इसके बाद फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर एक पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसने सर्विलांस के माध्यम से उसके मूल निवास शिवपुरी हरिद्वार से बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
सर्वेश पंवार ने बताया कि अभियुक्त शिवकुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह सैनी ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2008 में शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षक के पद पर गैरसैण में नौकरी प्राप्त की थी। जिसे विभाग द्वारा विभागीय जांच के पश्चात बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब पुलिस द्वारा अभियुक्त के सभी बैंक खातों और फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई गई सरकारी नौकरी के दौरान अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच की जा रही है।