Uttarakhand: नहीं रहे पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 11:48 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां घनसाली के पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी का निधन हुआ है। बताया गया कि वह लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार को देहरादून के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। पूर्व विधायक के निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

बलवीर सिंह नेगी वर्ष 2002 में (एनसीपी) से चुनाव जीतकर घनसाली से विधायक बने थे। इसके बाद वर्ष 2007 में वे कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए। उनका स्वभाव सरल और मिलनसार था। अपने पूरे जीवनकाल के दौरान एक अनुभवी और बहुचर्चित राजनीतिक व्यक्तित्व रहे। वहीं, 77 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी का निधन हो गया।

देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से घनसाली क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर  राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News