Uttarakhand: 18 फरवरी को होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:13 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून में आरंभ होगा। बजट सत्र 24 फरवरी तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) की ओर से 18 फरवरी से बजट सत्र आहूत करने की मंजूरी दी गई। बजट सत्र सुबह 11 बजे विधानसभा देहरादून में शुरू होगा। पहली बार देहरादून में पेपरलेस सत्र होगा। उधर, राज्य के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि यह सत्र 24 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून विधानसभा भवन में होने वाले इस सत्र के दौरान राज्य का 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि इस बजट के लिए समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए गए हैं। जिन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। वहीं, प्रदेश सरकार 19 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News