Uttarakhand Accident:उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:35 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में से एक बार सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां यात्रियों से भरी उत्तराखंड रोडवेज की बस टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार 26 यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया गया कि बस ब्रेक फेल होने के चलते सड़क पर पलटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिन्याड़ी के पास हुआ। जहां पिथौरागढ़ डिपो की बस टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। इसी बीच टनकपुर तहसील के सिन्याड़ी के समीप पहुंचते ही बस सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में 22 महिला सहित कुल 26 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और यात्रियों को बाहर निकाला। पता चला है कि तीन महिला यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। यात्रियों को तत्काल दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वहीं, राज्य परिवहन निगम अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, पता चला है कि बस के ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News