मुख्यमंत्री धामी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की समीक्षा बैठक, इस महत्वपूर्ण विषय पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 04:16 PM (IST)

उत्तराखंड/नई दिल्लीः सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्य में चल रही 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। गडकरी के अनुसार उत्तराखंड में इस समय करीब 13,783 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इन परियोजनाओं की लंबाई 656 किमी बताई गई है।

बैठक में उत्तराखंड के चार प्रमुख तीर्थस्थलों, केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को सड़कों से जोड़ने वाली चारधाम परियोजना की भी समीक्षा की गई। इस दौरान इन मार्गों पर भूस्खलन से बचाव के कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग स्ट्रेच के रखरखाव स्थिति की समीक्षा की गई। उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में सीएम धामी के अलावा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी के साथ ही मंत्रालय में राज्यमंत्री अजय टम्टा तथा हर्ष मल्होत्रा और केंद्र तथा राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News