UK School Closed: कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 09:07 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल, राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बीच जिला प्रशासन ने यह अहम फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर इन जिलों में छुट्टी की गई है। आज यानी 27 जनवरी को छात्रों को छुट्टी है। इसके लिए निम्नलिखित आदेश जारी किया गया है।

