उत्तराखंडः 17 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:03 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। बता दें कि जनपद में गुलदार की दहशत के बीच 17 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। नैनीताल जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। 15 और 16 जनवरी को भी छुट्टी की गई थी।  

नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जनपद में गुलदार की सक्रियता के कारण स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके चलते सभी आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 17 जनवरी को बंद रहेंगे। बता दें कि जिले के धारी ओखलकांडा और रामगढ़ इलाकों में गुलदार की सक्रियता है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने यह अहम फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News