Udham Singh Nagar: बाइक सवार ने कांवड़िए को मारी जोरदार टक्कर, शिव भक्तों में भारी आक्रोश; NH किया जाम

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 04:02 PM (IST)

उधम सिंह नगर: जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा अंतर्गत देवरिया के पास एक कावड़िये को बाईक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस घटना कि वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वहीं, घायल कांवड़िए को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। उधर हादसे से गुस्साएं कावड़ियों ने नेशनल हाइवे -74 को जाम कर दिया। हाईवे के जाम होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी व एसडीएम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कावड़ियों को जाम खुलवाने को राजी किया तथा जाम खोला।

दरअसल, शिवरात्रि समीप होने के चलते कांवड़ियों का जन सैलाब काफ़ी देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में कांवड़िए अपने अपने गंत्वयों के लिए जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को कावड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर पीलीभीत उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने धर्मा मंडल निवासी ग्राम गबिया थाना माधो टांडा पीलीभीत उत्तर प्रदेश को टक्कर मार दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाईक की टक्कर से कावड़िये के घायल होने पर कावड़ियों में आक्रोश फैल गया। इससे गुस्साए कावंड़ियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवरिया में जाम लगा दिया।

संबंधित मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम कौस्तुभ मिश्र पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद कांवड़ियों को गंतव्य की ओर रवाना किया। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली। वहीं, जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी कांवड़ियों ने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि वन वे की व्यवस्था सही तरह से नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News