उत्तराखंड में बस और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत, दो बच्चों की मौत; वाहन के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:40 PM (IST)

उत्तराखंड: इन दिनों उत्तराखंड में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिंघनीवाला शिमला बाईपास से सामने आया है। यहां बस और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 बच्चों की मौत की सूचना मिली है। लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं है। जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिंघनीवाला शिमला बाईपास के पास हुआ है। जहां बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। साथ ही पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 2 बच्चों की मौत हुई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

फिलहाल मौत की सूचना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इसके अलावा पुलिस संबंधित मामले की जांच में जुटी हुई है।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News