दर्दनाक हादसाः दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, हुई 2 मौतें; मां-बेटा गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:15 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के रामनगर में कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बन्नाखेड़ा इलाके में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर का फिलहाल रामनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना सोमवार देर रात हुई है।

जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी शरीफ पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से बाजपुर से रामनगर लौट रहे थे। इसी दौरान बन्नाखेड़ा इलाके में बाजपुर निवासी सूरज अपनी मोटरसाइकिल पर सामने से आ रहा था। दोनों मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में शरीफ की पत्नी को भी हल्की चोटें आई हैं, जबकि उनका 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल रामनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे का उपचार जारी है। मौके पर पहुंची कालाढूंगी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम द्दष्टया यह तेज रफ्तार और सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला प्रतीत होता है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय सड़क पर रोशनी कम थी, जिससे दोनों वाहनों को एक-दूसरे को देखने का पर्याप्त समय नहीं मिला और टक्कर हो गई।

वहीं, हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। मोहल्ला खताड़ी में रहने वाले शरीफ के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और स्पीड कंट्रोल उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News