दर्दनाक हादसाः यात्रियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल; ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:36 PM (IST)
कोटद्वारः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार देर शाम चरेक मार्ग पर एक टोयोटा कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में बचाव दल तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। दल के जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए खाई में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान आमिर पुत्र निसार (25), सलमान (26), नदीम पुत्र अनीस (29) और अमान पुत्र फैजल (24) के रूप में हुई है। सभी घायल बिजनौर,रामपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी बताए गए हैं। स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम की तत्परता और साहसिक बचाव कार्य की सराहना की है।
