उत्तराखंड में एक साल में एक लाख गांवों में लगाए जाएंगे टावर, ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की गति भी होगी तेज

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 01:40 PM (IST)

नैनीतालः केन्द्र सरकार उत्तराखंड के एक लाख गांवों को जल्द ही दूरसंचार से जोड़ेगी। एक साल में एक लाख टावर लगाए जाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की गति में भी वृद्धि की जाएगी। यह बात भारत सरकार के दूर संचार मंत्रालय के महानिदेशक व संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल ने कही। 

दरअसल, एसके अग्रवाल शुक्रवार को नैनीताल दौरे पर आए थे और उन्होंने राज्य अतिथि गृह में आपदा प्रबंधन व ग्रामीण क्षेत्रों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने के संबंध में आयोजित बैठक में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे संवेदनशील समय में बेहतर तालमेल व सांमजस्य जरूरी है। यह तभी हो सकता है जब हम सब संचार सुविधा व नेटवर्क से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए भारत सरकार नई तकनीक पर काम कर रही है। केन्द्र सरकार गांवों व सभी ग्राम पंचायतों को 4जी व 5जी सेवा से जोड़ रही है। 

अग्रवाल ने बताया कि अभी तक एक लाख गावों को चिन्हित किया गया है जहां पर किसी प्रकार की संचार सुविधा मौजूद नहीं है, ऐसे गांवों को एक साल में संचार सुविधा विकसित की जाएगी और एक लाख टावर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं को भारत नेट राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। गांवों में ई-स्वास्थ्य व ई-बैंकिंग जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News