Uttarakhand Budget Session: आज विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट, कल होगी बजट पर चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 12:41 PM (IST)

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज यानी 15 मार्च को तीसरा दिन है। आज सदन में धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़   बजट पेश करेंगी। बजट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा। वहीं, कल यानी 16 मार्च को इस बजट पर चर्चा होगी और विनियोग विधेयक पारित होगा। इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।

PunjabKesari

वित्त मंत्री के अनुसार, बजट समावेशी होगा और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान होंगे। संवाद के जरिए जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है। वहीं, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और फिर विनियोग विधेयक पारित होगा। इसके साथ ही कल सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News