मूर्ति खंडित होने पर हिन्दू समाज में मचा बवाल, हिन्दू संगठन समेत अन्य लोगों ने की जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 10:45 AM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में मूर्ति खंडित होने पर हिन्दू समाज में मचे बवाल की खबर सामने आ रही है। इस दौरान हिन्दू संगठन समेत अन्य लोगों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

प्राप्त सूचना के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद बीती देर रात जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान हिन्दू संगठन समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसमें भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच बीती देर रात कुछ संगठन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी है। बता दें कि बीती देर रात करीब 11 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी होलिका ग्राउंड में एकत्र लोगों को समझाकर हटाने में सफल रहे। फिलहाल, अब स्थित पूरी तरह सामान्य बताई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News