सरकारी खाते से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये निकालने की थी कोशिश, पुलिस ने अभियुक्त को झारखंड से किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 08:51 AM (IST)
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामला 28 अक्टूबर 2024 का है जब कोतवाली रुद्रप्रयाग में वादी वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिदेशक/ज्येष्ठ खान अधिकारी,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनके विभागीय खाते में मोबाइल नंबर बदले जाने हेतु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक ऑफ इंडिया में प्रार्थना पत्र दिया गया था। ताकि खनन विभाग के इस खाते से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये निकाले जा सकें।
आपको बताते चलें कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर कोतवाली रूद्रप्रयाग में विभिन्न धाराओ में (कूटकरण कर धोखाधड़ी करने विषयक) का अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं, किसी भी सरकारी विभाग के खाते में सेंधमारी करने के प्रयास की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने इस अभियोग के अनावरण हेतु संबंधित विवेचक एवं एस.ओ.जी.को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा स्वयं उनके द्वारा संबंधित विवेचक के स्तर से की जा रही कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त अमित कुमार जो कि पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। परिणाम स्वरूप जनपद पुलिस के स्तर से कई सीसीटीवी फुटेज, एटीएम, होटल धर्मशाला एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इस अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त उसके वर्तमान निवास स्थल से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 रेडमी मोबाइल, 1 आईफोन तथा 3 सिम कार्ड, एचडीएफसी बैंक का 1 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को सबडिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चांडिल,जिला सराईकेला खरसावां के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर जनपद रुद्रप्रयाग लाया गया है। इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। साथ ही इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार नकद पारितोषिक प्रदान किए जाने की घोषणा भी की गई है।