"NEET परीक्षा में हुई धांधली की हो उच्चस्तरीय जांच", कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा- यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 01:29 PM (IST)

नैनीताल: नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता और उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने केन्द्र सरकार से नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। 

यशपाल आर्य ने शुक्रवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ। अब परीक्षा परिणाम में धांधली की बात कही जा रही हैं। उन्होंने इसे अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने आगे कहा कि नीट परीक्षा पर उठ रहे सवालों का जवाब देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। 

प्रतिपक्ष के नेता ने मांग की कि उच्चतम न्यायालय की देखरेख में इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News