अल्मोड़ा में नहीं थम रहा चोरों का आतंक! चोरों ने सुनार की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 09:23 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में चोरों ने एक सुनार की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की रात को नगर के खजांची मोहल्ला में हुई, जहां चोरों ने सुनार की दुकान में धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 7 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया।

वहीं अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने इस मामले में बताया कि खजांची मोहल्ला में सुनार की दुकान पर चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल कर चोरों का पता लगाने में जुटी है। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News