नहीं थम रहा हादसों का दौर ! अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 11:10 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर ट्रक अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि समान से लदा ट्रक ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित रैतोली पेट्रोल पंप के पास हुई है। जहां शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। घटना के दौरान ट्रक में चालक सवार था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अंधेरा और गहरी खाई होने की वजह से टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीमों ने गंभीर घायल चालक को खाई से बाहर निकाला।

आनन-फानन में चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सागर मूल निवासी नेपाल के रूप में हुई है। बताया गया कि सामान से लदा ट्रक ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News