नहीं थम रहा बारिश का दौर! उत्तराखंड में NH समेत 300 सड़कें बंद, यात्रियों को भारी परेशानी

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 11:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसमें जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। राज्य में लगातार बारिश के कारण  नेशनल हाईवे समेत 300 सड़कें बंद हो गई है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक राज्य में लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गए है। इसमें एक नेशनल हाईवे समेत 300 सड़कें बंद है। इसी के साथ 30 स्टेट हाईवे, 15 मुख्य जिला मार्ग और पांच अन्य जिला मार्ग भी बंद हो चुके है। जबकि 106 ग्रामीण सड़कें और 140 पीएमजीएसवाई की सड़कें भी बंद हैं।

बता दें कि इस दौरान सड़कें बंद होने से सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है। इसके चलते ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन के आदेश पर बंद मार्ग को खोलने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News