उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी ! तेज बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी, पढ़े मौसम विभाग का ताजा अपडेट
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 01:30 PM (IST)
देहरादून: उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मौसम बिगड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया। देहरादून समेत कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होगी। इस दौरान तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकेगी। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी 27 और 28 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल में कहीं-कहीं तेज बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलने का अनुमान है। साथ ही तेज गर्जन व आकाशीय बिजली चमकेगी।दिनांक 25.01.2026 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी | pic.twitter.com/z7FXqRGF7J
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 25, 2026
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। तेज बारिश और बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचे। आकाशीय बिजली चमकने से खुले स्थान में लोगों और पशुओं को नुकसान हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
