उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी ! पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी मचाएगी तांडव, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 11:29 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव हुआ है। राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। प्रदेशभर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज यानी 29 जनवरी को पहाड़ों में हल्की बारिश-बर्फबारी की आशंका है। जबकि आने वाले चार दिनों में देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली समेत कई जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी तांडव मचाएगी। इसके लिए मौसम विभाग ने ताजा भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने 30, 31, 1 और 2 तारीख तक भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिनों में राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, केदारनाथ, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। जबकि 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड में इजाफा होगा।
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों के तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
देहरादून 22.2 11.0
पंतनगर 22.5 12.8
मुक्तेश्वर 7.6 0.5
नई टिहरी 11 1.1
