नहीं थम रहा तेंदुए का आतंक ! डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया, झाड़ियों में मिला शव ; मची दहशत
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 10:18 AM (IST)
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना जयहरीखाल के बरस्वार गांव में हुई। जहां शनिवार को एक तेंदुआ घर के आंगन से मां की आंखों के सामने से डेढ़ साल की बच्ची यशिका को उठा ले गया। बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ आंगन में खेल रही थी। तभी तेंदुए ने मासूम को झपट्टा मारकर उठाया और उसे लेकर भाग गया।
यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि उसकी मां कुछ समझ ही नहीं पाई । बाद में, मां के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण बाहर भागे जहां घर से 20 मीटर दूर झाड़ियों में वह लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि बच्ची को लैंसडाउन अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची लैंसडाउन की उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है ।
