तेंदुए की खाल जब्त... चार वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार, चाचा-भतीजा ने उगले ऐसे राज; उड़े होश

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 12:47 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में रविवार को पुलिस ने चार संदिग्ध वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की। पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को श्रीनगर के एक होटल में संदिग्ध वन्यजीव तस्करों के रुकने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे पर छापा मारा गया।

पुलिस की तलाशी के दौरान कमरे से तेंदुए की खाल बरामद हुई। जिसके बाद चार संदिग्ध वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सफरी लाल, सुरजन लाल, रोशन लाल व बसंतू लाल के रूप में हुई है। सफरी लाल और बसंतू लाल चाचा-भतीजा हैं। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है ।

पूछताछ में रुद्रप्रयाग जिले के चापड़ गांव के रहने वाले सफरी लाल ने बताया कि उसने तथा बसंतू लाल ने कुछ माह पूर्व अपने गांव के समीप स्थित जंगल में एक तेंदुए का शिकार किया था और टिहरी जिले के निवासी रोशन लाल एवं सुरजन लाल उनसे तेंदुए की खाल लाखों रुपये में खरीदने के इच्छुक थे। उन्होंने बताया कि वे उन्हें तेंदुए की खाल दिखाने के लिए होटल में आए थे। जहां दोनों पक्षों के बीच इसकी सौदेबाजी हो रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News