गन्ने के खेत में मृत मिला तेंदुआ, वन विभाग में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 01:06 PM (IST)
रामनगरः उत्तराखंड में रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज के पत्ता पानी ग्राम सभा क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। तेंदुए का शव गन्ने के खेत में मिला, जिसे सबसे पहले खेत में गन्ना काट रहे मजदूरों ने देखा। शव दिखाई देने के बाद मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।
मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी किरन शाह ने शुक्रवार को बताया कि शव की स्थिति देखकर यह करीब एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मृत गुलदार नर है और उसकी उम्र लगभग पांच से छह वर्ष के बीच आंकी जा रही है। एसडीओ किरन शाह के अनुसार, तेंदुए के शरीर पर कई घाव पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में हाल के दिनों में एक अन्य गुलदार की मौजूदगी भी देखी गई थी, ऐसे में संभावना है कि क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच संघर्ष हुआ हो।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुछ दिन पूर्व पहले भी इसी क्षेत्र के आसपास एक गुलदार का शव मिला था, जिससे वन विभाग सतर्क है और पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। तेंदुए की लगातार हो रही मौतों को देखते हुए वन विभाग हर पहलू से जांच कर रहा है। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीओ शाह ने स्पष्ट किया कि मृत गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं और किसी भी तरह के अवैध शिकार या अंगों की तस्करी के संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल एहतियात के तौर पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
