भीमताल बस दुर्घटना को लेकर शासन ने की बड़ी कार्रवाई, आरएम पूजा जोशी को किया निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 02:45 PM (IST)

हल्द्वानी: भीमताल बस हादसे से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। इस भीषण बस हादसे को लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, काठगोदाम आरएम पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि संबंधित मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किए है।

प्रबंध निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भीमताल में बस हादसे के दौरान पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। लेकिन, मंडलीय प्रबंधक द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतते हुए फोन तक नहीं उठाया गया। उनके द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्व का सही से निर्वहन नहीं किया जाना पाया गया है। जिसके बाद काठगोदाम आरएम पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि पूर्व में भी उनके द्वारा कार्यों में लापरवाही को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित थी, इसके बाद मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है।

बता दें कि 25 दिसंबर को भीमताल में बस दुर्घटना हुई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 लोग घायल है। वहीं, कई घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही दो मरीजों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें एम्स (AIIMS) ऋषिकेश शिफ्ट किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News