आदमखोर बाघ का आतंक, घास काटने गई बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला; ग्रामीणों में भारी आक्रोश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 03:20 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल स्थित रामनगर में आदमखोर बाघ ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया है। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक रामनगर के रिंगोड़ा गांव की रहने वाली तुलसी देवी (60 वर्ष) अन्य महिलाओं के साथ आज यानी बुधवार की सुबह हाईवे के किनारे घास काटने गई थी। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे एक बाघ ने महिला पर हमला किया। साथ ही उसे घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया। वहीं, इस घटना की सूचना अन्य महिलाओं के द्वारा ग्रामीणों को दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। हाईवे से कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर महिला का शव वन कर्मियों ने बरामद किया।

वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण करीब 2 किलोमीटर तक शव को पैदल गांव लेकर पहुंचे और हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला, कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News