देहरादून में भयानक हादसाः धमाके की आवाज से दहल उठे लोग, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:31 PM (IST)

देहरादूनः देहरादून में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जिसमें घर के अंदर रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद अचानक आग लगी है। जिससे बड़ा धमाका हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब पौने सात बजे पटेल नगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे स्थित मकान में हुई। उसने बताया कि छोटे से एक कमरे के इस मकान में चूल्हा और रसोई गैस सिलेंडर रखा हुआ था और रात में खिड़की-दरवाजे पूरी तरह बंद थे। पुलिस ने बताया कि सिलेंडर से रात से ही धीरे-धीरे रिसाव होता रहा और सुबह बिजली के स्विच से हल्की सी चिंगारी निकलने पर कमरे में आग लग गई। जिससे सिलेंडर में धमाका हो गया।

घटना में परिवार के सभी सदस्य झुलस गए और धमाके से दीवार का एक हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि घायलों की पहचान विजय साहू (38), उनकी पत्नी सुनीता (35) और उनके बच्चों-अमर (11), अनामिका (आठ) और सनी (आठ) के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News